CM योगी की मां से मिलने उनके घर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. सूबे के दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
loksabha Election 2024: उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. सूबे के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. पांच लोकसभा सीटों वाले इस राज्य की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा ने अनिल बलूनी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को अनिल बलूनी यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव ग्राम पंचूर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम योगी की मां सावित्री से मुलाकात की.
पंचूर में सीएम योगी की मां से लिया आशीर्वाद
बता दें कि सोमवार को भाजपा नेता अनिल बलूनी सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर पहुंचे. पंचुर में उन्होंने सीएम योगी की माता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात की तस्वीरें अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 'चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री और पंचूर गांव यमकेश्वर में जन्मे सीएम योगी की मां से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया.'
बता दें कि साल 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे थे. वहीं संन्यास लेने के 28 साल बाद उन्होंने अपने घर में रात बिताई थी. मालूम हो कि कोरोना काल में सीएम योगी के पिता का निधन हो गया था. वह अपनी पिता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT