अमरोहा: मंदिर से सटे खंडहर के गेट पर बंदर का शव लटका मिला, मचा हड़कंप, पुजारी ने क्या कहा?

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बंदर की हत्या कर उसका शव मंदिर से सटे खंडहर के गेट पर लटकाने का मामला सामने आया है. पुजारी ने शव लटका देखा तो स्थानीय लोगों को जानकारी दी. मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ ने मौके पर जाकर लोगों को शांत कराया. बंदर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली के कस्बा जोया में पुलिस चौकी के पीछे चामुंडा मंदिर है. मंदिर परिसर से सटा एक जर्जर कोल्ड स्टोरेज का खंडहर है. इस मंदिर में आचार्य विजय तिवारी पुजारी हैं. शनिवार शाम वह खंडहर की तरफ सूखी लकड़ी लेने गए थे. उन्होंने खंडहर के गेट पर रस्सी के सहारे बंदर का शव लटकता देखा.

पुजारी ने फौरन ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. थोड़ी देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने बंदर के लटक रहे शव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिससे यहां हिंदू संगठनों में रोष दिखा. हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

सूचना पाकर एसडीएम अनिल कुमार, सीओ विजय कुमार राणा और प्रभारी निरीक्षक प्रवेज चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर हत्यारोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा.

सीओ ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बंदर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले को लेकर अमरोहा के डिप्टी एसपी विजय कुमार राणा ने बताया कि थाना डिडौली इलाके के कस्बा जोया के चामुंडा मंदिर के पुजारी विजय तिवारी द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि खंडहर नुमा पुराने कोल्ड स्टोरेज में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मृत बंदर को मंदिर पर लटका दिया गया है, जो हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. मामले में मुकदमा दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मृत बंदर का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

अमरोहा: आजादी के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची बिजली, महिलाओं ने लोकगीत गाकर किया स्वागत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT