अमरोहा: रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, फिर ऐसा हुआ कांड जिसे जान हर कोई हो जा रहा हैरान!
अमरोहा जिले में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पढ़िए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मुकदमे की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
थाना सैदनगली इलाके के गांव ढक्का मोड़ उर्फ अल्लीपुर भूड़ का रहने वाला 23 वर्षीय उवैश पुत्र जफरुद्दीन मलिक दिल्ली में रहकर जींस के कपड़े सिलने का काम करता था. दो दिन पहले वह घर आया था. पिता जफरुद्दीन का कहना है कि मंगलवार रात पड़ोस की अक्शा पुत्री इरशाद दर्जी ने सिम देने के बहाने उवैस को अपने घर बुला लिया.
आरोप है कि अक्शा, उसके पिता और भाइयों ने मिलकर उवैश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उवैश चंगुल से छूटकर घर के बाहर तक आ गया. हमलावरों ने यहां उसे एक के बाद एक कई गोलियां मार दी, जिससे 23 वर्षीय उवैश की मौके पर मौत हो गई. ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने देखा तो उवैश का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अक्शा और उवैश के मोबाइल कब्जे में ले लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि उवैश और अक्शा के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तहरीर के आधार पर अक्शा, उसके पिता इरशाद, भाई नवाजिश, अयान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी कुमार अनुपम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात थाना सैद नगली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस घटनाक्रम में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई थी. प्रकरण में मौके पर पुलिस बल द्वारा पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की गई. प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है. अभी पूछताछ की कार्रवाई चल रही है और पूरे प्रकरण में जांच करके कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT