अमरोहा: बारातियों से मांगे गए आधार कार्ड, जिसने दिखाया उसी ने दावत के लिए मजे, Video वायरल

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अमरोहा में एक शादी की चर्चा जोरों पर है. वो इसलिए क्योंकि शादी में बारातियो की एंट्री आधार कार्ड से हुई है. इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बारातियों की फौज देख लड़की वालों ने आनन-फानन में ये व्यवस्था निकाली. इसके तहत उसी का वेलकम हुआ जिसने आधारकार्ड दिखाया. जिसके पास आधार कार्ड नहीं था उसने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

तस्वीरें अमरोहा जिले के हसनपुर कस्बे की हैं. जहां पर आदमपुर थाना इलाके के ढवारसी गांव से हसनपुर के एक मोहल्ले में बारात आयी थी. बारात की भीड़ देखकर दुल्हन पक्ष घबरा गया. खाने के समय मेहमानों की संख्या अनुमान से अधिक होने पर दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे के पक्ष से उन्हीं लोगों को खाने में प्रवेश करने की शर्त रख दी जिनके पास आधार कार्ड था. जिन मेहमानों के पास आधार कार्ड नहीं था वे लोग बिना दावत खाए ही लौट गए.

जिन बारातियों के पास आधार कार्ड नहीं था उन्होंने आधार कार्ड दिखाने वाले बारातियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि 21 सितंबर को हसनपुर के एक मोहल्ले में अलग-अलग दो बरात आईं थी. एक बरात में खाना शुरू हुआ तो दोनों जगह बरात में आए मेहमान खाने पर टूट पड़े. जिससे कार्यक्रम में अव्यवस्था हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मेहमानों की संख्या को देखते लड़की पक्ष के लोग परेशान हो गए और खाने को बंद कर दिया. फिर लड़की पक्ष ने तय किया कि जिस मेहमान के पास आधार कार्ड या पहचान पत्र होगा वही खाने में प्रवेश करेगा. आधार कार्ड की व्यवस्था को देखकर असली बराती भी चक्कर में पड़ गए क्योंकि सभी के पास मौके पर आधार कार्ड नहीं था.

शादी के इस कार्यक्रम में कई बार हंगामे की स्थिति बनी. लेकिन समझदार लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत किया. फिलहाल इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पीलीभीत: बारात में डांस के समय गुल हुई बिजली, फिर जो हुआ उसे दूल्हा जीवन भर नहीं भूल पाएगा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT