अलीगढ़: 2 महीने पहले हुई थी शादी, अब दुल्हन के इस कदम से दूल्हे को लगा बड़ा झटका

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 2 महीने पूर्व की गई शादी के बाद अब पता चला कि उक्त दुल्हन पहले से दो शादी कर चुकी है. साथ ही उसकी एक बेटी भी है. यह सब जानने के बाद दूल्हे पक्ष की ओर से पांव तले जमीन खिसक गई. इसके बाद लुटेरी दुल्हन और उसके परिजनों सहित शादी करने वाले लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया है.

थाने में शिकायत करने वाले लड़के के पिता रविंद्र सिंह द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में यह बताया गया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी 16 मई को दिल्ली निवासी नेहा से बिना दान दहेज के रीतिरिवाज के साथ की थी. इसके बाद 16 जुलाई को दुल्हन नेहा अपनी ससुराल से 56 हजार का कैश वह सोने-चांदी के जेवरात लेकर अचानक से कहीं चली गई.

बिना बताए घर से चले जाने पर जब नेहा को परिवार के लोगों ने फोन किया तो वह उल्टा उन लोगों को दहेज के मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी. इसके बाद डरे सहमे लड़के के पिता ने इस बाबत जब शादी करने वाले बिचौलिए लोगों की पंचायत बैठाई तो उसमें समझौता करने के नाम पर 8 लाख रुपये की मांग करने लगे.

जानकारी करने पर पता चला की नेहा की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं. 2009 में उसकी पहली शादी बल्लभगढ़ में अमित नाम के युवक से हुई थी. इसके बाद यहां भी इसी प्रकार से कृत्य करने के बाद 4 लाख रुपये में समझौता करने के पश्चात शादी को तोड़कर फिर नेहा ने बागपत निवासी शक्ति नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की.

नेहा की दूसरी शादी करने के बाद एक बेटी भी है. पीड़ित रविंद्र ने बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र से धोखाधड़ी कर तथ्यों को छुपा कर शादी की गई है. दूसरे पति के जिंदा रहते हुए पुष्पेंद्र से आरोपियों ने वह बिचौलियों ने मिलकर शादी कर दी और पैसे की मांग करने लगे. इसके बाद अलीगढ़ के टप्पल थाने में इसकी शिकायत की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में डिप्टी एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया कि टप्पल थाने के ग्राम घघौली से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक का विवाह दिल्ली निवासी युवती से मई 2023 में हुई थी.

शादी के कुछ समय बाद युवती घर से कैश और सोने चांदी के जेवरात लेकर कहीं गायब हो गई. लड़के के परिजनों की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा टप्पल थाने में पंजीकृत कराया गया है. आरोपी लड़की की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. जल्दी ही घटना का अनावरण कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT