प्रदेश में भारी बारिश के चलते अलर्ट, नदियां ऊफान पर, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कई जिलों में मकान गिरने और सड़क धंसने की खबरों के साथ नदियां ऊफान पर हैं. प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए 10 अक्टूबर को कई जिलों में 1-12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ध्यान देने वाली बात है कि में राप्ती नदी खबरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के 600 से ज्यादा गांव चपेट में हैं.

प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, नोएडा, कानपुर देहात, हापुड़, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, एटा जिलों में जिला अधिकारियों ने 10 अक्टूबर को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.

यहां पढ़ें सोमवार को किन जिलों में है रेड अलर्ट…

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ में बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. डीएम लखनऊ ने अदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के पहली से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे.

भारी बरसात को देखते हुए इटावा जिला प्रशासन ने सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों को 10 अक्टूबर को बंद करने का आदेश दिया है.

ADVERTISEMENT

हापुड़ में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कक्षा 1 से 12वीं तक के जनपद के सभी स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया गया है. हापुड़ की डीएम मेधा रूपम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने कल यानी 10 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने का लेटर जारी किया है .

कानपुर में भारी वर्षा को देखकर जिलाधिकारी ने शहर के सभी सरकारी, गैर सरकारी 12वीं तक के स्कूल 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते जिला अधिकारी ने 2 दिनों के लिए सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

फर्रुखाबाद में बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के जनपद के सभी स्कूलो में कल यानी 10 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया.

एटा के जिलाधिकारी महोदय अंकित कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार बरसात के कारण जनपद में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में 10 अक्टूबर 2022 को अवकाश घोषित किया गया है.

कानपुर देहात में भी सरकारी/ अर्धसरकारी/निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. उन्होंने भारी बारिश की संभावना व मौसम बिगड़ने की पूर्व सूचना के चलते सभी छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अवकाश घोषित किया है.

भारी बारिश को लेकर गौतमबुद्ध नगर में अलर्ट जारी किया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे. डीएम ने आदेश जारी किया है. नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. 2 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते ये फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. यूपी के फर्रुखाबाद और मुरादाबाद जिलों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बहराइच, लखनऊ, फैजाबाद, आगरा, मेरठ व आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में पहले से मौजूद एक द्रोणिका पश्चिमी विक्षोभ से मिल रही है जिससे ये सिस्टम डवलप हुआ है.

नोएडा में आफत की बारिश, एक्सप्रेस एस्ट्रा की धंसी सड़क, ऐसा हुआ हाल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT