आगरा में बस की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत
आगरा में रकाबगंज थाने के व्यस्त बिजलीघर चौराहे पर मंगलवार शाम को एक बस की चपेट में आने से दो बहनों की मौत हो गई.…
ADVERTISEMENT
आगरा में रकाबगंज थाने के व्यस्त बिजलीघर चौराहे पर मंगलवार शाम को एक बस की चपेट में आने से दो बहनों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार आठ साल की रानी और दो साल की उसकी बहन काजल चौराहे पर ही सड़क पर परिवार के साथ रहती थीं. बताया जाता है कि रानी अपनी बहन काजल को लेकर सड़क पार कर रही थी तभी वे रोडवेज की एक अनुबंधित बस की चपेट में आ गईं और बुरी तरह से घायल हो गईं.
पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने रानी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक गंभीर घायल काजल को एसएन इमरजेंसी ले जाया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि इन बच्चियों के पिता राजकुमार कबाड़ बीनने का काम करता है और बिजलीघर पर ही सड़क किनारे परिवार के साथ रहता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रकाबगंज थाने के निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतक बहनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है.
उनके अनुसार तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, वैसे बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
आगरा: आर्मी से रिटायर सोसायटी के गार्ड को मारने के बाद महिला टीचर ने दिया ये तर्क
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT