UP Weather: बारिश-ओलावृष्टि के बाद आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम, जानें IMD का अपडेट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बड़ी करवट ले सकता है. पिछले 3 दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बड़ी करवट ले सकता है. पिछले 3 दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी. मगर आज यानी रविवार से यूपी का मौसम फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी रविवार के दिन यूपी का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, आज यूपी को बारिश से राहत मिल सकती है और तेज धूप निकलने की भी संभावना है.
आज कैसा रहेगा पूरे यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज यूपी का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसी के साथ आज यूपी में तेज धूप भी निकल सकती है, जिससे यूपी का पारा भी चढ़ सकता है. इसी के साथ IMD ने ये भी आशंका जताई है कि साफ मौसम के साथ ही यूपी के कुछ हिस्सों में आसमान में हल्के बादल भी देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पिछले 3 दिनों से बारिश और ओलावृष्टि से यूपी के कई जिले प्रभावित थे. यूपी के संभल, उन्नाव, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, सोनभद्र, सीतापुर, हमीरपुर और अलीगढ में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी. बताया जा रहा है कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकारों की भी किसानों के हुए नुकसान को लेकर नजर बनी हुई है.
जानें कैसा रहेगा नोएडा-गाजियाबाद का मौसम
ADVERTISEMENT
पिछले 3 दिनों से नोएडा और गाजियाबाद में शाम के समय हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल रही थी. मौसम विभाग की माने तो आज यानी रविवार को नोएडा और गाजियाबाद का मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से रविवार के लिए नोएडा और गाजियाबाद के लिए बारिश की चेतावनी नहीं जारी की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT