बराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर! महिला की मौत के बाद भेड़िए की दहशत, वन विभाग ने ये कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Sitapur Wolf Attack News
Sitapur Wolf Attack News
social share
google news

UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक अभी भी बना हुआ है. अभी तक कई आदमखोर भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. इसी बीच अब यूपी के एक और जिले से आदमखोर भेड़ियों के हमलों की खबर सामने आई है. इस खबर के सामने आते ही वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

आपको बता दें कि बहराइच में कई जिंदगी खत्म करने के बाद अब भेड़ियों ने सीतापुर जिले में हमला किया है. गांव वालों का कहना है कि यहां भी आदमखोर भेड़िए देखे गए हैं. पिछले दिनों आदमखोर भेड़ियों के हमले में एक महिला की भी मौत हो गई थी. इसी के साथ जनवर के हमले में 5 बच्चे भी घायल हो गए थे. यहां भी ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रात में भी सतर्क हैं और अपने-अपने गांवों और परिवार की रक्षा कर रहे हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम कोबिंग कर रही है.

अभी तक क्या पता चला?

वन विभाग का कहना है कि एक महिला की हमले में मौत हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया था. जांच के दौरान जानवर के पैर चिन्ह देखें गए तो लगा कि सियार के निशान हैं. फिलहाल पुष्ठी नहीं की जा सकती है. जांच चल रही है. वन विभाग की टीम लगातार कोंबिंग कर रही है. वन विभाग की टीम जिले में नजर बनाए हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि बहराइच में भी भेड़ियों का आतंक बना हुआ है. वन विभाग और प्रशासन लगातार आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. अभी तक चार भेड़ियों को पकड़ा गया है. बाकी की तलाश जारी है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT