अडानी, अंबानी, हीरानंदानी…जानिए किस उद्योगपति ने CM योगी से UP को क्या देने का किया वादा

आयुष अग्रवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुंबई आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश लेकर यूपी लौटे हैं.

इस दौराना सीएम से रिलायंस, टाटा, अडानी, गोदरेज, बिरला, पिरामल, वेदांता, पार्ले, हिंदुजा, लोढ़ा सहित दो दर्जन से अधिक उद्योगपतियों ने मुलाकात की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी ने यूपी में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने सहित इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया.

अडानी समूह ने पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ नोएडा में 10 हजार युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा.

ADVERTISEMENT

करन अडानी ने वेयरहाउसिंग-लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बड़े निवेश की कार्ययोजना पर चर्चा की, तो 7 अलग-अलग स्थानों पर सीमेंट की इकाइयां लगाने पर भी विमर्श हुआ.

हीरानन्दानी समूह के मुखिया दर्शन हिरानन्दानी ने नई परियोजनाओं के लिए MOU करते हुए विदेशी पार्टनर के सहयोग से सेमीकंडक्टर निवेश की योजना पर चर्चा की.

ADVERTISEMENT

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने नोएडा में एक कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए सरकार से सहयोग मांगा.

पिरामल एंटरप्राइजेज के अजय पिरामल ने फार्मा पार्क के विकास के लिए बड़े निवेश के संबंध में मुख्यमंत्री से अपनी रुचि जताई.

सज्जन जिंदल ने पॉवर जनरेशन के लिए सोनभद्र में अत्याधुनिक तकनीक वाले पंप स्टोरेज प्लांट, कानपुर में ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना करने की चर्चा की.

टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान सेवा बहुत जल्द यूपी के सभी एयरपोर्टो पर उपलब्ध होगी. यूपी के सभी आध्यात्मिक स्थलों पर होटल भी स्थापित करेगी.

वेदांता रिसोर्सेज के मुखिया ने कहा कि नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक्स-ईवी सेक्टर में रिसर्च एंड डिवेलपमेंट की परियोजना लाने को तैयार हैं. साथ ही गोरखपुर में ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना है.

Home

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT