नई दिल्ली-दरभंगा जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नई दिल्ली से दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन कोच में इटावा के पास आग लग गई. यह हादसा इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, 3 बोगियों में आग लगी हैं, जिसमें S 1, S 2, कोच पूरी तरह जले हैं. इन बोगियों में कुछ यात्रियों के समान जले हैं. फिलहाल, कोई यात्री घायल नहीं है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जले तीनों बोगियों को अलग कर ट्रेन को रवाना किया जा रहा है.

सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरते समय स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा था. स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई और पावर ऑफ कराया. इसके बाद स्लीपर कोच के यात्रियों को उतार लिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT