सिक्किम सड़क हादसे में UP के 4 जवान शहीद, CM योगी परिजनों को 50-50 लाख का देंगे मुआवजा

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश के चार जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. यहां एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई.

उल्लेखनीय है कि उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी.

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी जवान लोकेश कुमार, उन्नाव निवासी श्‍याम सिंह यादव, एटा निवासी भूपेंद्र सिंह और ललितपुर निवासी चरण सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने प्रदेश के चारों दिवंगत जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बयान में कहा गया कि इन जवानों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही इनके नाम पर उनके गृह जिले की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा.

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सैनिकों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और इसमें राज्य सरकार के मंत्री शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे. परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शोक की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है.

यूपी: लाउडस्पीकरों को लेकर CM योगी फिर हुए सख्त, धर्मांतरण को लेकर भी दी हिदायत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT