मासूम अन्मय की जान बचाने के लिए चाहिए था 16 करोड़ का इंजेक्शन, लॉटरी लगी और हो गया चमत्कार

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

‘मारने वाले से हमेशा बचाने वाला बड़ा होता है’ ये कहावत चरितार्थ हुई है, गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुलतानपुर के नन्हे बच्चे अनमय के ऊपर.

आपको बता दें कि सुलतानपुर के सौरमऊ निवासी सुमित सिंह के सात महीने के बेटे अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप-वन नामक दुर्लभ बीमारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया गया कि इस बीमारी के इलाज में एक इंजेक्शन कारगर है, लेकिन उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये के लगभग है, जिसे विदेश की नोवार्टिस कंपनी बनाती है.

सामान्य परिवार के लिए इतनी रकम जुटा पाना संभव नहीं था. इसके बाद अनमय के पिता ने अपने बच्चे को बचाने की सोशल मीडिया पर एक मार्मिक अपील की.

ADVERTISEMENT

इसके बाद पूरे देश में #saveanmay अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान में तमाम स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सैनिकों ने बढ़ चढ़कर सहायता की.

परिणाम यह रहा कि अब तक अनमय के खाते में दो करोड़ 83 लाख रुपये के आसपास जमा हो गए, लेकिन यह रकम फिर भी नाकाफी थी.

ADVERTISEMENT

मगर फिर एक ऐसा चमत्कार हुआ जिससे अनमय किस्मत खुल गई. इस चमत्कार की किसी को उम्मीद भी न थी.

अनमय के पिता के अनुसार, नोवार्टिस कंपनी के लकी ड्रॉ में उनके बच्चे का नाम शामिल है और अब कंपनी द्वारा मुफ्त में इंजेक्शन लगाया जाएगा.

उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि पूरे विश्व के 100 बच्चों में अनमय का नाम आना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

बता दें कि अनमय के लिए जो पैसा अभी तक इक्कट्ठा हुआ है वो या तो किसी और जरूरतमंद बच्चे को दिया जायेगा या फिर अनमय के बाकी ईलाज के इलाज में लगेगा.

ऐसी और खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT