लखनऊ में अपनी चार बहनों और मां को मारने वाला अरशद खेल रहा था ये गेम! ऐसे पकड़ी गई चालाकी

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ नाका क्षेत्र की पांच हत्याओं में पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार किया. घटना पूर्व नियोजित साजिश, पारिवारिक कलह मुख्य कारण.

ADVERTISEMENT

social share
google news
lucknow News

1/7

लखनऊ के नाका क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस ने अरशद नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का मानना है कि ये हत्याएं पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थीं. अरशद ने अपने मोबाइल में कई प्री-रिकॉर्डेड वीडियो रखे थे, जिनका इस्तेमाल पुलिस को भ्रमित करने के लिए किया गया. इन वीडियो में उसने मोहल्ले के लोगों पर अपने परिवार को परेशान करने के आरोप लगाए. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है.

lucknow News

2/7

हत्या के बाद अरशद ने एक वीडियो बनाकर मोहल्ले के लोगों पर उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाए. हालांकि, पुलिस जांच में पाया गया कि अरशद और उसके पिता बदर का मोहल्ले में किसी से कोई खास संबंध नहीं था. यह बयान साजिश को छुपाने और लोगों को गुमराह करने के लिए दिया गया. पुलिस ने इस वीडियो को प्रमुख साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है. 
 

lucknow News

3/7

पुलिस के अनुसार, अरशद ने अपने पिता बदर के साथ मिलकर अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की. हत्या के बाद अरशद ने पुलिस स्टेशन जाकर अपराध कबूल किया, जबकि बदर फरार हो गया. पुलिस बदर की तलाश में आगरा और संभल तक पहुंच चुकी है. 
 

lucknow News

4/7

इस विभत्स घटना में आगरा का एक परिवार लखनऊ के नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में रुका हुआ था. वहां से 4 बेटियों और उनकी मां की लाशें बरामद हुईं. इन पांचों की कलाई और गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले. मृतक बेटियों में से दो नाबालिग थीं और दो युवतियां थीं. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया.
 

lucknow News

5/7

पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह इस जघन्य अपराध का कारण मानी जा रही है. परिवार के सदस्यों के बीच आपसी तनाव ने इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया. पुलिस अब इस दिशा में गहराई से जांच कर रही है कि क्या किसी और ने इन हत्याओं में मदद की. 
 

lucknow News

6/7

पुलिस ने अरशद का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

lucknow News

7/7

कॉल डिटेल की जांच से पुलिस को शक है कि अरशद ने किसी और की मदद से यह अपराध अंजाम दिया. यह मोबाइल फोन अब पुलिस जांच का मुख्य आधार बन गया है. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp