UP चुनाव: PM मोदी बोले- ‘अब तक के मतदान ने BJP गठबंधन की सरकार बनाना किया तय’

यूपी तक

• 10:20 AM • 03 Mar 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को जौनपुर और चंदौली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को जौनपुर और चंदौली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें...

जौनपुर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने दावा किया, ”अब तक के मतदान ने भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है. आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है.”

उन्होंने कहा, ”ये विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चल पड़ा है, उसे हमें अब थमने नहीं देना है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब पूर्वांचल के लोगों की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गूंज रही है.

उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा,

  • ”घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था. घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए, लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया.”

  • ”आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है. भाजपा की नीयत है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. भाजपा की नीति है- जो भी योजनाएं बनें वो हर लाभार्थी तक पहुंचें और बिना बिचौलिए के पहुंचें.”

  • ”माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं. याद कीजिए, यहां के एक गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने का आरोप हैं, उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं. इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है.”

  • ”घोर परिवारवादियों ने जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार का कहर भुगतने के लिए छोड़ दिया था, वहां आज मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क तैयार हो रहा है.”

  • ”हमने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर फीस घटाकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर करने का बड़ा फैसला किया है.”

  • ”राष्ट्रहित और गरीब हित के ये काम ऐसे ही तेज गति से चलते रहें. इसके लिए कमल निशान, कप प्लेट और भोजन भरी थाली पर भारी मतदान करवाना है.”

वहीं, चंदौली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”हमारी सरकार महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है. वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे.”

उन्होंने कहा,

  • ”घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच यही अंतर होता है. हमने वोट बैंक पॉलिटिक्स, पूर्वी यूपी, मध्य यूपी के सारे भेद मिटाकर सिर्फ सबका साथ सबका विकास की राजनीति को केंद्र में रखा है.”

  • ”कोरी घोषणाओं के बजाय हमने सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है.”

  • ”ये घोर परिवारवादी अभी भी कुछ नेताओं और माफियाओं से गठबंधन की पुरानी राजनीति में ही अटके पड़े हैं, जबकि हमारा गठबंधन जनता से होता है और ये गठबंधन पक्का होता है.”

वाराणसी में अखिलेश के समर्थन में उतरीं ममता, जनता से की अपील- ‘योगी सरकार को बदल दो’

    follow whatsapp
    Main news