‘क्रिकेट मैच होगा तो मैं भी खेलूंगा’, अखिलेश ने दिया योगी को चैलेंज तो जयंत ने लिए मजे

यूपी तक

• 04:28 PM • 23 Feb 2023

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक अलग ही अंदाज में दिखे. बजट…

UPTAK
follow google news

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक अलग ही अंदाज में दिखे. बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया. राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रिकेट खेलने का चैलेंज दिया. अखिलेश ने कहा कि वह हमसे मैच खेलने आए तो मैं उनकी हर बॉल पर छक्का मारूंगा.

यह भी पढ़ें...

वहीं अखिलेश यादव के इस बयान पर राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लेकर तंज कसा है. जंयत चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘क्रिकेट मैच होगा तो मैं भी खेलूंगा.’

अखिलेश यादव ने दिया मैच खेलने का चैलंज

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि एक तो कोई स्टेडियम नहीं बनाया, इन्हें शपथ लेनी होती है तो सपा के बने स्टेडियम में जाते हैं, ओलंपियंस को सम्मान देना है तो भी सपा के स्टेडियम में जाते हैं, हाथ हिलाकर मैच देखने चले गए तो जनता को लगा कि वह जनता को बता रहे हैं कि उन्होंने स्टेडियम बनाया है. मैच खेलने आए हमसे. जातिगत जनगणना को लेकर संसद में मांगे सपोर्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे यूपी की जनता चाहती है कि जातिगत जनगणना हो मुझे उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में कदम उठाएगी. दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए कि देश की जनता को जातिगत जनगणना चाहती है तो यह होनी चाहिए.

वहीं अखिलेश यादव ने तंज करने के अंदाज में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि उनका (राज्यपाल) भाषण कट एंड पेस्ट भाषण था, अभिभाषण में जो योजनाएं दी गई हैं वह जमीन पर नहीं उतरीं, सच्चाई से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्यपाल का बहुत समय बर्बाद किया, एक घंटा एक मिनट में उन्होंने अपनी बात रखी. वहीं अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्होंने कहा कि सपा मुखिया ने अभिभाषण पर जो भी बोला वह झूठ का पुलिंदा है और कहीं भी सत्य नहीं है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पाठक ने कहा कि मैंने सुना था कि जब राजा का राजपाट चला जाता तो कुछ लोग डिस्टर्ब हो जाते हैं.

    follow whatsapp
    Main news