खैर एग्जिट पोल : पत्रकारों ने बता दिया यहां से सपा या भाजपा...कौन जीत रहा चुनाव

यूपी उपचुनाव 2024 के लिए हुए उपचुनाव के लिए अब वोटिंग खत्म हो गई है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के रिजल्ट आने लगे हैं. बता दें कि इस उपचुनाव में खैर सीट से भाजपा ने सुरेंद्र दिलेर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अकरम खान

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 07:57 PM)

follow google news

यूपी उपचुनाव 2024 के लिए हुए उपचुनाव के लिए अब वोटिंग खत्म हो गई है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के रिजल्ट आने लगे हैं. बता दें कि इस उपचुनाव में खैर सीट से भाजपा ने सुरेंद्र दिलेर को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा का मुकाबला इस बार 2022 में बसपा प्रत्याशी रहीं इस बार सपा से चुनाव लड़ रहीं चारू कैन से है. वहीं बसपा  ने पहल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में यूपी Tak ने  खैर सीट को लेकर यहां के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि इस बार क्या यहां किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.

क्या बोले अलीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार

जितेंद्र वासने ने बताया कि "हमेशा उपचुनाव में जनरल चुनावों से कम मतदान होता आया है. इस बार लगभग पचास फीसदी के लगभग मतदान हुआ है. इस बार सारे आंकड़ों और वोटिंग पर्सेंटेज के अनुसार ये देखा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी कहीं ना कहीं आगे अपना स्तर बढ़ा बढ़ाते दिख रहा है. वहीं मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि वोटिंग का प्रतिशत अभी एक्जेक्टली नहीं आया है. लेकिन पचास से साठ प्रतिशत के बीच में शायद वोट प्रतिशत रहेगा और मुझे लगता है की उपचुनाव के हिसाब से वोटिंग पर्सेंटेज कम ही रहा है और सत्ताधारी पार्टी का ही चुनाव माना जाता है बी इलेक्शन हमेशा." विस्तार में देखें पूरा वीडियो

    follow whatsapp