live blog active
लाइव

Bihar Election Result Live: शहाबुद्दीन के बेटे के लिए अखिलेश यादव ने किया था प्रचार, अब ओसामा शहाब को लेकर आ गया ये बड़ा अपडेट

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज नतीजों की घोषणा हो जाएगी. आज इस बात का फैसला होगा कि बिहार में NDA की सरकार बनेगी या महागठबंधन बाजी मार लेगा. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग में आप देखें कि जिन सीटों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा चीफ अखिलेश यादव ने किया प्रचार वहां किसकी जीत हो रही है.

Osama Shahab

यूपी तक

14 Nov 2025 (अपडेटेड: 14 Nov 2025, 10:46 AM)

follow google news

Bihar Election Result 2025 Live Updates: आज यानी 14 नवंबर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. मतगणना के बाद यह साफ हो जाएगा कि सत्ता की कुर्सी पर एनडीए बैठेगा या महागठबंधन. पूरे बिहार की निगाहें इस परिणाम पर टिकी हुई हैं. इसी बीच यूपी Tak लेकर आया है बिहार चुनाव के वो लाइव अपडेट्स जहां आप जान सकेंगे कि जिन सीटों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रचार किया था वहां किसकी जीत हो रही है. यह मुकाबला सिर्फ बिहार नहीं बल्कि पूरे देश की नजरों में बना हुआ है क्योंकि दोनों गठबंधनों ने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. 

​गौरतलब है कि इस बार बिहार में दो चरणों (6 और 11 नवंबर) में हुए चुनावों में 67.13 प्रतिशत की रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी. कुल 7.45 करोड़ मतदाता 243 विधानसभा सीटों के लिए मैदान में उतरे 2,616 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे.

शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के मतगणना के लिए राज्य के 38 जिलों में बने 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, सभी 243 सीटों पर मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है. हर निर्वाचन क्षेत्र में एक रिटर्निंग ऑफिसर, एक काउंटिंग ऑब्जर्वर और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. पूरे राज्य में 4,372 टेबलें लगाई गई हैं, जहां एक सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे. साथ ही 18000 से अधिक काउंटिंग एजेंट भी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

  • 11:52 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE:लगातार पीछे चल रहे लालू यादव के बेटे तेजस्वी

    Election Result 2025 LIVE:8वें राउंड की वोटिंग में राजद के तेजस्वी यादव को 31335 वोट मिले हैं.

    भाजपा के सतीश को 31049 वोट मिले हैं. कुल मिलाकर भाजपा 286 वोटों से आगे चल रही है.

  • 11:37 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: तेजस्वी यादव को एक और बड़ा झटका

    Election Result 2025 LIVE: राघोपुर सीट से उम्मीदवार तेजस्वी यादव 3016 वोट से पीछे हो चुके हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी लगातार पीछे चल रहे हैं. वहीं 22 सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी आगे चल रही है.

  • 11:13 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: क्या चुनाव हार रहे हैं तेजेस्वी यादव?

    Election Result 2025 LIVE: बिहार में सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. राघवपुर सीट से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव पीछे हो चुके हैं. तेजस्वी यादव 1200 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.

     

  • 10:50 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: ओसामा शहाब को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

    Election Result 2025 LIVE: ओसामा शबाह 45 वोटों से पीछे हो चुके हैं.

    भाई विरेंद्र 6443 वोट से आगे चल रहे हैं.

    दानापुर से रीत लाल 12958 वोट से आगे चल रहे हैं.

    राजद की शिवानी शुक्ला पीछे चल रही हैं.

  • 10:38 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE:रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर ओसामा शहाब ने सबको पछाड़ा!

    Election Result 2025 LIVE:बिहार में सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट इस चुनाव में बिहार की राजनीति में एक बार फिर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस बार इस सीट पर ओसामा शहाब RJD के उम्मीदवार थे. इस वक्त ओसामा 725 वोट से आगे चल रहे हैं. ओसामा के सामने जदयू के विकास कुमार सिंह और जन सुराज पार्टी के राहुल कीर्ति सिंह हैं.

  • 10:07 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में इस सीट पर बसपा को मिली बढ़त

    Election Result 2025 LIVE: रामगढ से मायावती की पार्टी के सतीश कुमार सिंह यादव 197 वोट से आगे चल रहे हैं.

    वहीं आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव छपरा सीट पर 1600 वोट से आगे चल रहे हैं.

  • 09:16 AM • 14 Nov 2025

    रुझानों में एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में 100 सीटों का आंकड़ा पार किया

    बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए ने रुझानों में बिहार विधानसभा चुनाव में 100 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी 119 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में राजद 59 सीटों पर आगे है. कांग्रेस फिलहाल केवल 9 सीटों पर आगे चल रही है.

  • 09:15 AM • 14 Nov 2025

    पिछड़ने के बाद अब तेजप्रताप यादव आगे

    शुरुआती रुझानों के अनुसार जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर शुरुआत में पिछड़ने के बाद अब आगे चल रहे हैं. तेजप्रताप ने 2015 में इसी सीट से राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी. इस बार उनका मुकाबला राजद के मौजूदा विधायक मुकेश कुमार रौशन और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से है.

  • 09:11 AM • 14 Nov 2025

    बिहार चुनाव में काउंटिंग का लाइव अपडेट

    शेखपुरा विधानसभा में JDU 1267 वोट की बढ़त बनाए हुए है.

    तरारी से भाजपा प्रत्याशी व विधायक विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं.

    राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव बढ़त में हैं.

    वैशाली से JDU के सिद्धार्थ पटेल आगे हैं.

    हाजीपुर से बीजेपी के अवधेश सिंह आगे चल रहे हैं.

    बक्सर में आनंद मिश्रा भाजपा के पक्ष में आगे हैं.

    बरूराज से बीजेपी के अरुण सिंह ने 3160 वोट की बढ़त बनाई है.

    VIP से इंजीनियर राकेश कुमार महागठबंधन के पक्ष में 2509 वोट लेकर आगे हैं.

    जनसुराज 781 वोट और बीजेपी 651 वोट लेकर आगे चल रहे हैं.

    लालगंज से राजद की शिवानी शुक्ला बढ़त बनाए हुए हैं.

    रघुनाथपुर से ओसामा आग़े हैं.

    बख्तियारपुर और बोधगया सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी आगे चल रही है.

  • 09:10 AM • 14 Nov 2025

    बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कौन कहां आगे

    बिहार विधानसभा चुनाव की वोट गिनती जारी है, जहां कई सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. जनसुराज, आरजेडी, और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.

    अभी तक के रुझानों के अनुसार, कोचाधामन से आरजेडी के मुहाहिद आलम आगे हैं, कुम्हरार से जनसुराज के केसी सिन्हा बढ़त पर हैं, जबकि कुढनी से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता अग्रसर हैं. महाराजगंज में आरजेडी के विशाल जायसवाल और महनार से जेडीयू के उमेश कुशवाहा आगे चल रहे हैं. आरा से बीजेपी के संजय टाइगर बढ़त में हैं. खगड़िया क्षेत्र में एनडीए खगड़िया, अलौली, बेलदौर सीटों पर ले बढ़त बनाए हुए है, जबकि परबत्ता सीट पर आरजेडी आगे है. पातेपुर से बीजेपी के लखेन्द्र रौशन, महुआ से एलजेपी के संजय सिंह पहले राउंड में आगे चल रहे हैं. मोहीउद्दीनगर से आरजेडी की एज्या यादव, नबीनगर से जेडीयू के चेतन आनंद और नोखा से जेडीयू के नगेंद्र चंद्रवंशी भी बढ़त में हैं. संदेश से आरजेडी के दीपूसिंह और औराई से बीजेपी की रमा निषाद भी आगे चल रहे हैं.

    जेडीयू के उम्मीदवारों ने महनार के उमेश कुशवाहा और राजापाकर के महेंद्र राम सहित कई महत्वपूर्ण सीटों पर बढ़त बनाई है, खासकर सुपौल जिले की निर्मली, पिपरा और सुपौल सीटों पर. वहीं, आरजेडी भी मजबूत है. कोचाधामन के मुहाहिद आलम, महाराजगंज के विशाल जायसवाल, संदेश के दीपूसिंह, मोहीउद्दीनगर की एज्या यादव और परबत्ता के संजीव कुमार रुझान में आगे हैं.

    लाइव रुझान पर नजर बनाए रखें.

  • 09:02 AM • 14 Nov 2025

    लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की सीट पर क्या चल रहा?

    महुआ सीट पर जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव शुरुआत में पिछड़ने के बाद अब बढ़त बनाए हुए हैं. 2015 में उन्होंने इसी सीट से आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इस बार वे आरजेडी के वर्तमान विधायक मुकेश कुमार रौशन और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह के खिलाफ मुकाबला कर रहे हैं. 

  • 09:00 AM • 14 Nov 2025

    भोजपुर क्षेत्र में कौन चल रहा आगे?

    बिहार के भोजपुर क्षेत्र में महागठबंधन के गढ़ माने जाने वाले इलाके में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए कड़ी चुनौती दे रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक यहां की 49 सीटों में से 17 सीटों पर एनडीए आगे है. महागठबंधन 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यह मुकाबला खास है क्योंकि 2020 के चुनाव में महागठबंधन ने इस क्षेत्र में दबदबा बनाया था.

  • 08:48 AM • 14 Nov 2025

    तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं

    महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. राघोपुर आरजेडी का मजबूत गढ़ माना जाता है. तेजस्वी यादव की स्थिति फिलहाल मजबूत दिख रही है, शुरुआती रुझानों के अनुसार.

  • 08:47 AM • 14 Nov 2025

    छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आगे

    मधुबनी जिला:

    झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे हैं.

    राजनगर से बीजेपी के सुजीत पासवान बढ़त बनाए हुए हैं.

    खजौली सीट पर आरजेडी आगे चल रही है.

    हरलाखी से जेडीयू के उम्मीदवार आगे हैं.

    रोहतास जिला:

    चेनारी सुरक्षित विधानसभा सीट से LJP (R) के मुरारी प्रसाद गौतम आगे चल रहे हैं.

    किशनगंज जिला:

    कांग्रेस के कमरुल होदा किशनगंज से आगे हैं.

    बहादुरगंज से कांग्रेस के मुसव्विर आलम बढ़त में हैं.

    ठाकुरगंज से राजद के सउद आलम अग्रसर हैं.

    कोचाधामन सीट पर आरजेडी के मास्टर मुजाहिद आगे हैं.

    छपरा:

    छपरा से खेसारी लाल यादव आरजेडी के पक्ष में बढ़त बना रहे हैं.

  • 08:44 AM • 14 Nov 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी

    बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 65 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि महागठबंधन 50 सीटों पर आगे है.

  • 08:36 AM • 14 Nov 2025

    बिहार इलेक्शन लाइव रिजल्ट: किस सीट पर कौन आगे

    काराकाट सीट से सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार अरुण सिंह आगे चल रहे हैं.​

    तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक विशाल प्रशांत बढ़त बनाए हुए हैं.​

    जगदीशपुर सीट से MLC श्रीभगवान सिंह कुशवाहा आगे चल रहे हैं.​

    जोकीहाट सीट पर आरजेडी के शाहनवाज आलम बढ़त बनाए हुए हैं.​

  • 08:33 AM • 14 Nov 2025

    अब तक 50 सीटों के रुझान सामने आए

    अब तक 50 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इनमें से 34 सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है, जबकि 22 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त मिली है. बीजेपी 23 सीटों पर आगे है. शिवानी शुक्ला फिलहाल बढ़त बनाए हुए हैं. चिराग पासवान की पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

  • 08:28 AM • 14 Nov 2025

    खेसारी और ओसामा सहाब चल रहे आगे

    छपरा सीट से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं. रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब आगे चल रहे हैं. इन दोनों सीटों पर अखिलेश यादव ने प्रचार किया था. 

  • 08:03 AM • 14 Nov 2025

    बिहार चुनाव में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

    बिहार चुनाव में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती आधे घंटे में पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती शुरू होगी. 

  • 07:19 AM • 14 Nov 2025

    Bihar Election Result Live: अखिलेश ने भी किया ताबड़तोड़ प्रचार

    Bihar Election Result Live: बिहार चुनाव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पूरी दमखम के साथ मैदान संभाला. अखिलेश का अभियान युवाओं, किसानों और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर केंद्रित रहा. अखिलेश यादव ने भी बिहार की कई सीटों पर ताबड़तोड़ प्रचार किया, जिनमें शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा की सीट शामिल रही. अखिलेश यादव ने अपनी हर जनसभा में इस बात का दावा किया कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव शपथ लेने जा रहे हैं. साथ ही उनका यह नारा काफी चर्चित रहा- 'अवध में हमने किया, मगध में आपकी बारी'.

follow whatsapp