सरयू नहर परियोजना: 1978 में शुरू, अब हुई पूरी, 9800 करोड़ से अधिक लागत, जानें किसे फायदा

हिमांशु मिश्रा

• 09:18 AM • 10 Dec 2021

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर साल 1978 में काम शुरू हो गया पर इसे पूरा होने में लंबा वक्त लगा. सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर साल 1978 में काम शुरू हो गया पर इसे पूरा होने में लंबा वक्त लगा.

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण की कुल लागत 9800 करोड़ रुपये से अधिक है.

परियोजना में पांच नदियों – घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ने का भी प्रावधान है.

इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों की सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.

पूर्वी उत्तरप्रदेश के 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को सरयू नहर परियोजना का लाभ मिलेगा.

    follow whatsapp
    Main news