ज्ञानवापी के साइन बोर्ड पर मस्जिद के ऊपर लिख दिया मंदिर! फिर पुलिस से भी की बहस

वाराणसी कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार दे दिया गया है. वाराणसी कोर्ट के आदेश के 11 घंटे के अंदर ही प्रशासन द्वारा व्यास जी के तहखाने में पूजा भी करवा दी गई है.

यूपी तक

01 Feb 2024 (अपडेटेड: 01 Feb 2024, 04:45 PM)

follow google news

Varanasi Gyanvapi: वाराणसी कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार दे दिया गया है. वाराणसी कोर्ट के आदेश के 11 घंटे के अंदर ही प्रशासन द्वारा व्यास जी के तहखाने में पूजा भी करवा दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पूजा-पाठ की जिम्मेदारी काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी गई है.   

ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने में 31 साल बाद पूजा-अर्चना हुई है. साल 1993 के बाद से यहां पूजा नहीं हुई है. व्यास जी का तहखाना ज्ञानवापी मस्जिद के ठीक नीचे हैं. ज्ञानवापी में इसके अलावा भी कई तहखाने मौजूद हैं.  

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन द्वारा अपने सोशल मीडिया पर व्यास जी के तहखाने की कई वीडियो शेयर की गई हैं. आपको ये भी बता दें कि ASI सर्वे के दौरान जो मूर्तियां पाई गई थी, उन्हीं मूर्तियों की पूजा अर्चना व्यास जी के तहखाने में की गई हैं.

बता दें कि अब सोशल मीडिया पर व्यास जी के तहखाने की कई फोटो और पूजा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ लोग साइन बोर्ड पर ज्ञानवापी मस्जिद की जगह ज्ञानवापी मंदिर लिखते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. जानिए आखिर क्या है ये पूरा मामला
 

    follow whatsapp