मोटापे से हो चुके हैं परेशान तो 1₹ लेकर आ जाएं कानपुर के हैलट हॉस्पिटल, सस्ती सर्जरी का गजब मौका

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हैलट हॉस्पिटल अब लोगों को मात्र ₹1 में मोटापा दूर करने का मौका दे रहा है. अस्पताल ने उन मरीजों के लिए एक नई ओपीडी सेवा शुरू की है जो मोटापे से परेशान हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते.

Kanpur News

रंजय सिंह

• 06:06 PM • 02 Mar 2025

follow google news

UP News: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हैलट हॉस्पिटल अब लोगों को मात्र ₹1 में मोटापा दूर करने का मौका दे रहा है. अस्पताल ने उन मरीजों के लिए एक नई ओपीडी सेवा शुरू की है जो मोटापे से परेशान हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते. इस पहल के तहत मरीजों को ₹1 में डॉक्टर से परामर्श मिलेगा और जरूरत पड़ने पर बेहद कम खर्च में सर्जरी भी कराई जा सकेगी. 

यह भी पढ़ें...

₹1 में ओपीडी, सस्ती सर्जरी का विकल्प 

हैलट हॉस्पिटल में शुरू हुई इस ओपीडी सेवा के तहत मरीजों को मात्र ₹1 में परामर्श मिलेगा. डॉक्टर उनकी सेहत की जांच कर मोटापे को कम करने के लिए दवाइयां या लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह देंगे. अगर किसी मरीज को सर्जरी की जरूरत होगी, तो उसे देश में सबसे सस्ती कीमत पर यह सुविधा मिलेगी. 

1000 से 5000 रुपये में सर्जरी की सुविधा

हैलट हॉस्पिटल में मोटापे से जुड़ी सर्जरी कराने पर मरीजों को सिर्फ 1000 से 5000 रुपये तक का खर्च आएगा. यह देशभर में सबसे किफायती मोटापा सर्जरी होगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया कि यह पहल उन गरीब मरीजों के लिए की गई है जो अधिक वजन के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते. 

कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ?

अगर कोई व्यक्ति मोटापे से परेशान है, तो वह हैलट हॉस्पिटल आकर मात्र ₹1 में ओपीडी पर्चा बनवा सकता है. डॉक्टर उसे उचित दवाइयां और परामर्श देंगे. यदि सर्जरी की जरूरत पड़ी, तो मरीज अपने सहयोगियों की मदद से 1000 - 5000 रुपये का इंतजाम कर हॉस्पिटल में सुरक्षित तरीके से सर्जरी करवा सकता है. यह पहल उन लोगों के लिए राहतभरी खबर है जो मोटापे की वजह से कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और सस्ता इलाज चाहते हैं.

    follow whatsapp