मैनपुरी में जेठानी को चुनौती देंगी मुलायम की छोटी बहू अपर्णा? डिंपल यादव ने दिया ये जवाब

यूपी तक

19 Mar 2024 (अपडेटेड: 19 Mar 2024, 02:25 PM)

लोकसभा चुनाव में यूपी के जिस सीट पर लोगों की अभी से सबसे ज्यादा नजर है, मैनपुरी उनमें से एक है

follow google news

Dimple Yadav : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो चुके हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं इस चुनावी जंग का सबसे बड़ा मैदान बनने वाला राज्य, उत्तर प्रदेश में तो राजनीति पारा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस लोकसभा चुनाव में यूपी के जिस सीट पर लोगों की अभी से सबसे ज्यादा नजर है, मैनपुरी उनमें से एक है. समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी से खुद डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं वहीं चर्चा है कि भाजपा यहां से मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव को ही चुनावी कमान थमा सकती है. 

यह भी पढ़ें...

डिंपल ने कही ये बात

वहीं जब डिंपल यादव पूछा गया कि बीजेपी अपर्णा यादव को मैनपुरी सीट से टिकट दे सकती है तो सपा सांसद ने कहा कि, "मुझे लगता है कि सपा बहुत मजबूती के साथ मैनपुरी में चुनाव लड़ रही है और हमें लोगों का प्यार और साथ मिल रहा है." इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर सवाल किया तो डिंपल यादव ने कहा कि, "मुझे इस बात का संज्ञान नहीं है क्योंकि मैं अभी क्षेत्र में हूं और वो पहले भी मिलीं हैं कई बार और अब भी मिल रही है तो इसमें कोई रोक टोक तो नहीं हैं. कोई भी किसी से भी मिल सकता है." 

मैनपुरी होगा बहू vs बहू का मुकाबला!

बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव पिछले कई दिनों से बड़े बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक अपर्णा ने मैनपुरी सीट से लड़ने के लिए हामी भी भर दी है. अभी यूपी की 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्‍मीदवारों का एलान नहीं किया है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी अपर्णा यादव को मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ उतार सकती है. डिंपल यादव ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से मैनपुरी की सांसद हैं. इस बार फिर सपा ने उनको अपना प्रत्‍याशी बनाया है.
 

    follow whatsapp
    Main news