हरदोई: एक माह की बेटी का शव गोद में लेकर दम्पति पहुंचा एसपी दफ्तर, बोला- इंसाफ चाहिए

प्रशांत पाठक

• 02:33 AM • 13 Jul 2022

यूपी के हरदोई में एक माह की बेटी का शव अपनी गोद लेकर इंसाफ की खातिर एक मां एसपी दफ्तर पहुंची. दरअसल 6 दिन पूर्व…

UPTAK
follow google news

यूपी के हरदोई में एक माह की बेटी का शव अपनी गोद लेकर इंसाफ की खातिर एक मां एसपी दफ्तर पहुंची. दरअसल 6 दिन पूर्व पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के चलते दंपत्ति और उनकी एक माह की बेटी घायल हो गई थी. आज उपचार के दौरान बेटी की मौत हो गई. पति-पत्नी का आरोप है कि जब वे बेटी को लेकर स्थानीय थाने पहुंचे जहां मौजूद सब इंस्पेक्टर ने कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित परिवार बेटी का शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जहां अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम कराने और पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें...

रोती बिलखती अपने कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद भी सीने से चिपकाये गमजदा यह महिला थाना पाली के लखमापुर गांव की रहने वाली पुष्पा देवी हैं. साथ मे उनके पति रामदेव हैं. पुष्पा देवी और रामदेव एक माह की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. दंपत्ति का आरोप है कि विगत 6 जुलाई को रामदेव के सगे भाई किशन पाल के बेटे अजीत का मोबाइल गुम हो गया था. जिसे उसकी बड़ी बेटी खुशबू खेल रही थी. इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई.

अगले दिन वह एक माह की बेटी को लेकर उपचार के लिए पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था. रास्ते में किशनपाल ने अपने बेटे अजीत पत्नी और बेटी के साथ मिलकर मारपीट की. इस दौरान दंपत्ति समेत उनकी बेटी भी चोट लगने से घायल हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 107,16 कार्रवाई कर दी. उधर रामदेव अपनी बेटी का इलाज कराते रहे. इस दौरान मंगलवार को उनकी बेटी की मृत्यु हो गई.

पुष्पा देवी आई थी. पत्नी रामदेव के साथ. यह लखमापुर की है. इनका यह कहना था कि दिनांक 6 जुलाई को उनके जेठ और उनके लड़के और जेठानी के बीच में आपस में झगड़ा हुआ था. जिसमें इनकी एक माह की बच्ची को चोट लगी थी और उसी का यह इलाज करा रही थी. उसी की मृत्यु हो गई है. प्रकरण में पोस्टमार्टम के लिए अभी यहीं से भेजा जा रहा है और पोस्टमार्टम कराकर जांच कराई जाएगी. इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

दुर्गेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, हरदोई

हरदोई: महिला ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म, चार हाथ और 4 पैर वाले नवजात को देखने जुटे लोग

    follow whatsapp
    Main news