हरदोई: बंद रेलवे फाटक पार कर रहा बाइक सवार ट्रेन से टकराया, हादसे का सीसीटीवी हुआ वायरल

प्रशांत पाठक

• 11:36 AM • 27 Jun 2022

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीसीटीवी में एक दिल दहलाने वाली घटना कैद हुई है. दरअसल एक बाइक सवार बंद फाटक के बाद भी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीसीटीवी में एक दिल दहलाने वाली घटना कैद हुई है. दरअसल एक बाइक सवार बंद फाटक के बाद भी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसी समय तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मारकर उड़ा दिया. जिसमे युवक की मौत हो गयी. बाइक सवार युवक और ट्रेन की टक्कर का मामला रविवार रात का बताया गया है. मृतक युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. टक्कर से बाइक के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें...

सीसीटीवी में कैद इस दिल दहलाने वाली तस्वीर हरदोई जिले के संडीला कस्बे की है. दरअसल रविवार देर रात संडीला कस्बे में सदर बाजार रोड पर रेल फाटक बंद था. उसी दौरान एक बाइक सवार युवक बंद फाटक के बावजूद रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. बताते हैं कि उसकी बाइक रेल पटरी में फस गई थी जिसे वह निकालने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान लखनऊ से शाहजहांपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार हिमगिरी एक्सप्रेस आ गई. हिमगिरी एक्सप्रेस की टक्कर से बाइक सवार युवक और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए.

युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. अभी मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस और जीआरपी मृतक युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी हुई है.

यह संडीला का सीसीटीवी है जिसमे एक व्यक्ति रेलवे क्रासिंग पार कर रहा है. इसी बीच लखनऊ से एक ट्रेन आ जाती है जिससे उसको टक्कर लगती है और उसकी मौत हो जाती है. पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची. मामला जीआरपी का है. जीआरपी आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

देखें, लखनऊ, कानपुर मेट्रो में सीसीटीवी से कैसे रखी जाती है चप्पे-चप्पे पर नजरYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp
    Main news