Wrestlers’s protest:जब अचानक रात को हरिद्वार से लौटते ही पहलवान पहुंच गए यहां..

Wrestlers’s protest:जब अचानक रात को हरिद्वार से लौटते ही पहलवान पहुंच गए यहां..

यूपी तक

• 05:53 AM • 31 May 2023

follow google news

तस्वीरें कल रात की हैं जब मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैत के घर ये पहलवान पहुंचे हुए..करीब 1 घंटे ये पहलवान यहां रुकते हैं..बंद कमरे में नरेश टिकैत और खाप के चौधरियों के साथ उनकी बातचीत होती है..इन पहलवानों के यहां खाना तैयार होता है,,वो खाना खाते हैं और यहां चुपचाप मीडिया से बचते हुए निकल जाते हैं,,ये सबकुछ होता है हरिद्वार एपिसोड के बाद..जब हरिद्वार में अपने मैडल्स को गंगा में प्रवाहित करने ये पहलवान गए थे..और उनके पीछे-पीछे उन्हें मनाने के लिए पहुंचे थे नरेश टिकैत..वहां नरेश टिकैत इन पहलवानों को मैडल गंगा में न प्रवाहित करने के लिए मना लेते हैं और अपनी झोली में वो मैडल डलवाने में कामयाब हो जाते हैं,,जिसके बाद पहले नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर पहुंचते हैं.,,और उसके कुछ देर बाद हरिद्वार से सीधे पहलवान भी वहां पहुंच जाते हैं.,सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित टिकैत आवास #UPT047

Wrestlers at naresh tikait residence

    follow whatsapp