Akhilesh On Brij Bhushan Singh: डिंपल यादव के बाद अब अखिलेश यादव ने बृजभूषण की लगाई क्लास!

Akhilesh On Brij Bhushan Singh: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

यूपी तक

08 May 2023 (अपडेटेड: 08 May 2023, 03:34 PM)

follow google news

Akhilesh On Brij Bhushan Singh: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जब से महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है, तब से वह अखिलेश यादव को शुक्रिया बोल रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मेरठ में सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे अखिलेश यादव ने आखिर बृजभूषण शरण सिंह पर अपनी चुप्पी तोड़ दी और कहा कि खिलाड़ियों को इंसाफ मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा,

“बीजेपी पहलवानों को न्याय दिलाए. यूपी में बीजेपी की सरकार है, केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. सुप्रीम कोर्ट के पास केस गया है. मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पहलवानों को न्याय मिलेगा.”

दरअसल, इस मुद्दे पर सपा लगातार शांत और अखिलेश जवाब नहीं दे रहे थे. लेकिन बीते उनकी पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने सबसे बृजभूषण के खिलाफ बोला था.

ये भी पढ़ें- Dimple Yadav On BrijBhushan: बृजभूषण शरण पर क्या बोल गईं डिंपल यादव?

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ 16वें दिन भी पहलवानों का धरना जारी है.

गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थीं.

    follow whatsapp