ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के बलोचिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने कगार बच्चों के साथ भारत आ गईं, ये कहना जितना आसान है करना उतना ही मुश्किल है। क्योंकि पाकिस्तान का बलोचिस्तान किसी नर्क से कम नहीं, वहां न पुलिस की चलती है और न ह्यूमन राइट्स की। सीमा हैदर नेपाल से भारत कैसे आ गईं, वो भी अपने चार बच्चों के साथ? ये कहानी सुरक्षा एंजेंसियों के लिए भी चिंता का कारण बना हुआ है। बहरहाल जब सीमा से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बात की तो उन्होंने भी माथा पीट लिया। उन्हें भी सामझ नहीं आ रहा था कि एक महिला अकेले ऐसा कैसे कर सकती है। सीमा हैदर ने बताया कि 2020 में पब्जी खेलने के दौरान उसकी बातचीत सचिन से शुरू हुई। बाद में प्यार और गहरा होता है, सीमा ने अपने बच्चों के साथ भारत आने का फैसला कर लिया। सीमा की माने तो पहली बार वो अकेले सचिन से मिलने नेपाल पहुंची, कुछ दिन साथ गुजारा और वापिस चली गईं। सीमा वापिस नहीं जाना चाहती थी। लेकिन सचिन ने उसे भेज दिया। सीमा दूसरी बार अपने बच्चों के साथ नेपाल होते हुए भारत आ गईं। उन्होंने 12 लाख में अपना घर बेच दिया। सीमा का कहना है कि अगर अब उन्हें यहां से बाहर निकाला गया तो उनकी हत्या हो जाएगी। सीमा ने बताया कि नेपाल में उन्होंने सचिन से शादी कर ली और हिंदी धर्म अपना लिया। उनका तो यहां तक दावा है कि उन्होंने भारत आने के लिए वीज़ा मांगा था, लेकिन नहीं मिला। आख़िर में उन्होंने नेपाल से भारत आने का प्लान बनाया, क्योंकि नेपाल में ज्यादा सुरक्षा जांच नहीं कि जाती है। उन्होंने ये भी बताया कि पहले सचिन नेपाल आया था, उसने बॉर्डर नियम और चेकिंग की पूरी जानकारी हासिल की और अपने साथ सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को भारत ले आया। अब सीमा को डर सता रहा है कि कहीं उसे वापिस पाकिस्तान ने भेज दिया जाए। अगर ऐसा होता है तो उसकी जान पर बन आएगी।
ADVERTISEMENT
