EP145-The Big Crime Story : तो बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए शाइस्ता मार रही हाथ-पैर लेकिन..

EP145-The Big Crime Story : तो बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए शाइस्ता मार रही हाथ-पैर लेकिन..

यूपी तक

• 04:19 PM • 14 Apr 2023

follow google news

बता दें कि पुलिस और एजेंसियों को ऐसा इनपुट मिला है कि झांसी से असद का शव प्रयागराज आने पर उसकी मां शाइस्ता परवीन सामने आ सकती है. इस इनपुट के मिलने के बाद पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जगह-जगह महिला पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात किया गया है. वहीं, अतीक के घर के पास भी महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. साथ ही नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी. बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों को बेहद पैनी नजर रखने के निर्देश मिले हैं.

    follow whatsapp