यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है लेकिन इसी बीच पार्षद पद के एक प्रत्याशी की लैटर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह रिटर्निंग ऑफिसर से मतदाताओं को लुभाने के लिए रसियन लड़कियों से डांस और शराब की की व्यवस्था कराने के लिए अनुमति मांग रहा है. लेकिन पूरा मामला क्या है अब वो भी जान लीजिए. कानपुर में निकाय चुनाव को लेकर घमसान मचा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में काकादेव के वार्ड 30 के निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट संजय दुबे चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनका रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा लेटर वायरल हो हुआ है. जिसमें उसने EC से रशियन लड़कियों का डांस और लोगों को शराब पिलाने की भी अनुमति मांगी. इतना ही नहीं इस दौरान एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसमें लड़कियां नाचती हुईं दिख रही हैं. लेकिन जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तुरंत ही पुलिस हरकत में आई और जांच के आदेश दे दिए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
