करहल की चुनावी लड़ाई में बिगड़े बघेल के सुर, अखिलेश को लेकर भड़ास निकाली तो कही ये बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सूबे में इस वक्त सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बता दें कि प्रदेश की हॉट सीटों शामिल करहल…

यूपी तक

22 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:36 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सूबे में इस वक्त सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बता दें कि प्रदेश की हॉट सीटों शामिल करहल विधानसभा सीट पर रोमांचक लड़ाई देखने को मिल रही है. दरअसल, इस सीट पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता एसपी सिंह बघेल आमने-सामने हैं. इस बीच एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली है.

एसपी सिंह बघेल ने कहा है,

“उन्होंने (अखिलेश यादव) कहा है कि एसपी सिंह बघेल अपनी जमानत भी नहीं बचा पा रहे हैं, जमानत जब्त होगी. मैं चुनौती देता नहीं हूं, लेकिन चुनौती स्वीकार करता हूं. अब हार-जीत पर आप बात कट-पेस्ट मत करना, अब एक बात पर ही बात होगी. उन्होंने कहा कि मेरी जमानत जब्त हो रही है, तो मैं कह रहा हूं कि नहीं हो रही है. अगर मैं जमानत बचा ले जाता हूं, तो मैं थूकूंगा वो चाटेंगे, अगर जब्त हो जाती है तो वो थूकेंगे मैं चाटूंगा, जिससे राजनीतिक लफ्फाजियां भविष्य में लोग करना बंद कर दें.”

एसपी सिंह बघेल

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जब आगमी 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी, तब करहल की जनता अखिलेश के सिर जीत का साफा बांधेगी या एसपी सिंह बघेल समाजवादी पार्टी के मुखिया को मात देने में कामयाब हो जाएंगे.

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

करहल: बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, EC को लिखा लेटर

    follow whatsapp