UP चुनाव: 5 फेज की वोटिंग के बाद किसका पलड़ा दिख रहा भारी? जानिए राजदीप सरदेसाई की राय

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के 5 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. ऐसे में सियासी…

यूपी तक

28 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:36 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के 5 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. ऐसे में सियासी गलियारों से लेकर आम जनता के मन तक में सवाल उठ रहा है कि राज्य में इस बार सियासी बाजी आखिर किसके हाथ लगेगी?

इस सवाल पर यूपी तक लगातार वरिष्ठ पत्रकारों और चुनावी विश्लेषकों की राय आपके सामने रख रहा है. इसी कड़ी में हमने अब वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बात की है.

यूपी में इस बार कौन जीतता दिख रहा है? इस सवाल के जवाब में राजदीप ने कहा, ”हाल ही में मैंने एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें 5 कारण बताते हुए बीजेपी को बढ़त का अनुमान लगाया था.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”हालांकि मुझे लगता है कि बीजेपी को इस समय हराना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं.”

राजदीप ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 2017 और 2019 में एक ऐसे मुकाम पर थी, जहां से अब वो नीचे ही आ सकती है.

उन्होंने कहा, ”आज की तारीख में बीजेपी अगर 38 फीसदी वोट भी लाए तो भी उसे 240 या 250 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.”

राजदीप ने कहा कि नॉन-यादव ओबीसी और जाटव वोट इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, अगर बीजेपी को इन वोटों के मामले में झटका लगता है तो एसपी के लिए मौका बन सकता है.

(इस पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं)

आवारा पशु, बेरोजगारी, महंगाई… फिर भी UP में BJP भारी! जानिए राजदीप सरदेसाई की राय

    follow whatsapp