स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- ‘योगी के गुलामों को ऐसा पानी पिला-पिलाकर पटकूंगा कि…’

समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने 27 फरवरी को फाजिलनगर, कुशीनगर में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’…

यूपी तक

27 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:36 AM)

follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने 27 फरवरी को फाजिलनगर, कुशीनगर में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एसपी चीफ अखिलेश यादव की मौजूदगी में योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जमकर निशाने पर लिया.

मौर्य ने कहा, ”नौजवानों को नौकरी मिलना तो दूर, उनको नौकरी के नाम पर योगी पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं, ये बीजेपी सरकार है. जब से योगी बाबा मुख्यमंत्री बने हैं, एक भी परीक्षा सही से कभी पूरी नहीं हुई. या तो पर्चा लीक आउट हो गया, या फिर पूरी भर्ती भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ”अगर कोई भर्ती हुई भी तो योगी ने जी आरएसएस और बीजेपी के लोगों को एक-एक करके बिठाने का काम किया. यहां तक कि अनुसूचित जाति के आरक्षित पदों पर भी सामान्य वर्ग के लोगों की भर्ती कर दी.”

  • ”अरे योगी बाबा, हम लोग सामान्य वर्ग के दुश्मन नहीं हैं. सामान्य वर्ग भी समाजवादी पार्टी के साथ बड़ी ताकत के साथ खड़ा है.”

  • ”आपने दलितों-पिछड़ों की कुर्सी भी अपने चहेतों को दे दी. यानी वोट लेने के लिए हिंदू की दुहाई और जब कुर्सी की बात आती है तो खुद अकेले खाएंगे मलाई.”

मौर्य ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो अपनी राजनीतिक सत्ता के लिए ”हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाकर…सत्ता हथियाना चाहते हैं, इन भूखे भेड़ियों से होशियार रहना.”

इसके आगे उन्होंने आरोप लगाया, ”इनका एक तिकड़म ये भी चल रहा है, हमको परसों एक अधिकारी ने बताया गोरखपुर से कि मुख्यमंत्री ने वहां अधिकारियों की मीटिंग की, कहा कि जहां मुस्लिम समाज है, वहां ऐसा दबाव डलवाओ कि वोट न पड़ पाए.”

मौर्य ने कहा, ”समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मैं कह देना चाहता हूं कि योगी की विदाई होना तय है. आप केवल उस अधिकारी का नाम नोट करना या ऐसे गुंडे मवाली का नाम नोट करना, जो हमारे किसी भी कार्यकर्ता को परेशान करने की कोशिश करता है. सरकार बनेगी तो उसका छठी का दूध याद दिला दिया जाएगा.”

उन्होंने कहा, ”सरकार बनने के बाद सबसे पहले ऐसे योगी के गुलाम, जो योगी की बंधुआ मजदूरी करते हैं, उनकी जी हजूरी करते हैं, एक-एक करके उनको ऐसा पानी पिला-पिलाकर पटकूंगा कि उनकी शेखी निकल जाएगी.”

”हमारे साथियों को BJP से कुछ सीखना चाहिए”, जानिए अखिलेश ने क्यों कही ये बात

    follow whatsapp