उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले यूपी तक की टीम यह जानने के लिए निकली है कि आखिर जनता का ‘मूड क्या है?’ इसी सिलसिले में हमारी टीम लखनऊ मेट्रो में पहुंची और वहां यात्रियों से बातचीत की.
ADVERTISEMENT
इस दौरान जब एक शख्स से पूछा गया कि युवाओं के रोजगार की बात इस बार हर पार्टी कर रही है, आपको क्या लगता है कि कौन सी पार्टी की बात में दम है, तो जवाब मिला- बीजेपी.
हालांकि जब पूछा गया कि क्या रोजगार मिला है, तो उन्होंने कहा, ”रोजगार तो कम हुआ है, लेकिन कुछ मुद्दों पर बीजेपी खरी उतरी है. सबसे बड़ा मुद्दा राम मंदिर का है.”
वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज को लेकर दिवाकर नाम के एक शख्स ने कहा, ”सिवाय पोस्टर लगाने के, कोई काम नहीं हुआ है. कोविड में मरीज मर रहे थे ऑक्सीजन के बिना, ये सब मुद्दे हैं, अब लोग देख रहे हैं. पांच साल में कोई काम नहीं हुआ है सिवाए पोस्टरबाजी के.”
इस पूरी बातचीत में लोगों ने दिलचस्प तरीके से अपनी-अपनी राय सामने रखी, जिसको आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.
UP Tak की गंगा यात्रा: क्या योगी सरकार से नाराज हैं शाहजहांपुर के ब्राह्मण?
ADVERTISEMENT
