यूपी चुनाव: हापुड़ की धौलाना सीट पर क्या खिलेगा कमल? जानिए यहां का सियासी समीकरण

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. ऐसे में चुनावी रण में सफलता हासिल करने के लिए सभी पार्टियों…

यूपी तक

04 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. ऐसे में चुनावी रण में सफलता हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, हम आपको प्रदेश के विधानसभा सीटों का सियासी समीकरण बता रहे हैं. इसी क्रम में हम आपको आज हापुड़ जिले की धौलाना विधानसभा सीट का सियासी समीकरण बताने जा रहे हैं.

धौलाना विधानसभा सीट का गणित रोचक है. धौलाना विधानसभा सीट सितंबर 2011 में बनी थी. जिसके चलते यहां दो बार विधानसभा चुनाव हुआ- 2012 और 2017 में. 2012 में समाजवादी पार्टी (एसपी) के धर्मेंद्र सिंह तोमर विधायक चुने गए थे और 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रत्याशी असलम चौधरी को जीत हासिल हुई थी.

यहां का क्या है जातीय समीकरण?

कुल वोटर- 4,00,048

मुस्लिम- 1,00,028

ठाकुर- 68,000

जाटव- 64,000

ब्राह्मण- 20,000

अगर आंकड़ों को देखें तो इस सीट पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत नहीं हुई है. ऐसे में बीजेपी इस सीट पर जीत की पूरी तैयारी कर रही है. 2017 में बीएसपी के टिकट से विधायक बने असलम चौधरी अब एसपी में शामिल हो गए हैं.

असलम चौधरी इस बार एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस कारण धौलाना का चुनाव देखना काफी दिलचस्प हो गया है. बता दें कि यहां आगामी 10 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को चुनावी नतीजों की घोषणा होगी.

UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘योगी आदित्यनाथ ने 25 साल बाद यूपी में कानून का राज स्थापित किया’

    follow whatsapp