UP चुनाव: ‘गलती ईवीएम की नहीं, बल्कि…’, अपनी करारी हार के पीछे ओवैसी को दिखी ये वजह

यूपी तक

11 Mar 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:33 AM)

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिमाम सामने आ गए हैं. बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीत यूपी की सत्ता में वापसी की है. समाजवादी पार्टी…

follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिमाम सामने आ गए हैं. बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीत यूपी की सत्ता में वापसी की है. समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि यूपी चुनाव में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा बनाकर पूरे दमखम से उतरी AIMIM को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें...

AIMIM को यूपी में जीत मिलने की बात तो दूर महज 0.49 फीसदी वोट मिले हैं. अब इस हार के बाद पहली बार ओवैसी ने इसे लेकर खुलकर बात की है.

असदुद्दीन ओवैसी ने इस जनादेश के लिए यूपी की जनता का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के दूसरे घटक बाबू सिंह कुशवाहा को भी धन्यवाद कहा है. ओवैसी ने माना है कि उनके मोर्चे ने जितनी मेहनत की, नतीजे उसके मुताबिक नहीं आए. हालांकि वह यह दावा जरूर कर रहे हैं कि फैसला चाहे जो आया हो, वो दोबारा मेहनत कर अपनी कमजोरियां दूर करेंगे.

ईवीएम को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच ओवैसी ने कहा,

“जो राजनीतिक दल अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ईवीएम का चीख पुकार कर रहे हैं, मैंने 2019 में भी कहा था कि गलती ईवीएम की नहीं है. लोगों की दिमाग में चिप डाल दी गई है. यह 80:20 की कामयाबी है. हमने काफी मेहनत किया. सभी अपने हौसले बुलंद रखें. आनेवाले विधानसभा चुनावों में और अच्छा करेंगे.”

असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि ‘AIMIM पार्टी के कई मकसद हैं, उसमें एक बड़ा मकसद है कि एक पॉलिटिकल लीडरशिप बने. जितने भी अभी तक नतीजे आए, जो लोग बड़ी बड़ी बात कर रहे थे कि इनका वोट ट्रांसफर होगा, जो लोग सब्जबाग दिखा रहे थे, सबको मालूम हो गया कि किसका वोट कहां गया.’

UP चुनाव: सभी 403 सीटों का रिजल्ट, देखें कहां से किस पार्टी के उम्मीदवार को मिली जीत

    follow whatsapp
    Main news