EP155-The Big Crime Story: प्रेमी को कीं 74 कॉल्स और पति को 100 से ज्यादा और खेल खेल गई प्रीति!

EP155-The Big Crime Story: प्रेमी को कीं 74 कॉल्स और पति को 100 से ज्यादा और खेल खेल गई प्रीति!

यूपी तक

• 04:15 AM • 02 May 2023

follow google news

यूपी के संभल जनपद में 1 हफ्ते पहले हुई बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर चौकाने वाला पर्दाफाश किया है। हत्यारों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि गिरफ्तार की गई महिला के साथ मृतक युवक के पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे लेकिन अवैध संबंधों की भनक जब पति को लगी तो पति के विरोध के बावजूद भी युवक ने महिला के साथ अवैध संबंध खत्म नहीं किए। पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी या पति में से किसी एक को चुनने का ऑफर दिया तो महिला ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने की पूरी साजिश रच डाली और उसके बाद साजिशकर्ता पत्नी की पूरी प्लानिंग के अनुसार युवक को बहाने से बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

    follow whatsapp