Point Blank: PM मोदी के आने से पहले बनाई गई सड़क 9 महीने में टूटी, अधिकारी से जब सवाल हुआ तो वो हंस दिए!

लखीमपुर खीरी में 9 महीने पहले बनी करोड़ों की सड़क जर्जर हो गई. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले बनी इस सड़क की पोल खुल गई, जनता ने प्रशासन पर सवाल उठाए.

शिवानी गोस्वामी

• 08:28 PM • 07 Feb 2025

follow google news

Point Blank: उत्तर प्रदेश में 'विकास की रफ्तार' इतनी तेज है कि नई बनी सड़कें कुछ ही महीनों में अपनी पोल खोल रही हैं. लखीमपुर खीरी जिले में लगभग पौने दो करोड़ की लागत से बनी एक सड़क महज 9 महीने में उखड़ने लगी. गड्ढों से भरी इस सड़क का हाल देखकर स्थानीय लोग सरकारी कामकाज की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. जब अधिकारियों से सवाल किए गए तो गजब के जवाब मिले, जिससे मामला और गर्मा गया.

लखीमपुर खीरी के ओयल कस्बे से मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल और खीरी कस्बे को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जिला पंचायत विभाग ने लगभग पौने दो करोड़ रुपए की लागत से 9 महीने पहले ही कराया था. लेकिन आज इसकी हालत ऐसी है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, और इसका निर्माण हाथों से उखड़ने लगा है. 

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले रातों-रात बनाया गया था. लेकिन यह महज दिखावे के लिए बनाई गई सड़क थी, जो अब पूरी तरह उजागर हो चुकी है. यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी रास्ते से लखीमपुर खीरी के सबसे बड़े अस्पताल—मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल तक मरीजों को ले जाया जाता है. ऐसे में खराब सड़क से मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता है. पूरी खबर जानने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.

 

    follow whatsapp