Swami Prasad Maurya on Rajbhar : राजभर का नाम सुनते ही तिलमिला उठे स्वामी, बोले..

Swami Prasad Maurya on Rajbhar : राजभर का नाम सुनते ही तिलमिला उठे स्वामी, बोले..

यूपी तक

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jun 2023, 06:10 PM)

follow google news

स्वामी प्रसाद मौर्य के चेहरे पर ये गुस्सा किसी और के लिए बल्कि सपा के पुराने साथी ओपी राजभर के लिए है.. ओम प्रकाश राजभर पर किए गए सवाल पर तिलमिलाए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो पहले से ही भाजपा की गोद में बैठ गए हैं.. दरअसल आजमगढ़ दौरे पर आए सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ओपी राजभर पर जमकर गुस्सा निकाला.. उन्होने कहा एक बार हमारी पार्टी से नाता जब टूट गया तो वह दोबारा जोड़ने का कोई सवाल ही नहीं.. ओमप्रकाश राजभर पहले से ही नीति बनाकर भारतीय जनता पार्टी के गोद में बैठना भी चाहते थे इससे कोई फर्क समाजवादी पार्टी पर नहीं पड़ता. 

    follow whatsapp