पुराने अल्बम.. पुरानी यादें और एक डायरी..ये सब मिला शाइस्ता के मायके से..चकिया के कसारी मसारी इलाके में शाइस्ता के घर के ठीक सामने शाइस्ता के पिता हारून का घर है, जो कि अब पूरी तरीके से वीरान है ।कुछ वक्त पहले हारून अपने पूरे परिवार के साथ इस घर को अचानक जैसे का पैसा छोड़ कर चले गए ।हारून कहां है परिवार के साथ, कुछ पता नही । घर के दरवाजा खुले हुए हैं ,सामान बिखरे हुए हैं । लाइट जली हुई है और पंखा चल रहे हैं..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
