Chandauli News : यूपी के इन तस्करों ने जो जुगाड़ लगाया उसे देखकर पुलिस का भी माथा घूम गया!

Chandauli News : यूपी के इन तस्करों ने जो जुगाड़ लगाया उसे देखकर पुलिस का भी माथा घूम गया!

यूपी तक

• 02:14 PM • 03 Jun 2023

follow google news

तस्वीरों में ये मासूम से दिखने वाले बदमाश बहुत शातिर है.. इतने शातिर कि पुलिस को भी इसका अंदाजा नहीं रहा होगा. इन्होंने तो वो कर दिया. जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. यूपी से बिहार में शराब तस्करी का ऐसा रास्ता निकाला कि देखने वाले बस देखते रह गए. दरअसल. पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी है. ऐसे में तस्कर यूपी से शराब लेजाकर बिहार में खूब पैसा कमाते हैं. पुलिस लगातार इन शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है.लेकिन शराब और बीयर की तस्करी के इस गोरखधंधे को चालू रखने के तरीके और जुगाड़ निकालते रहते हैं. मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वैन में बीयर लादकर बिहार ले जाया जा रहा है. पुलिस ने बिहार नंबर की इस पिकअप वैन को पकड़ लिया. लेकिन पिकअप वैन में कुछ भी नहीं था. पिकअप एकदम खाली थी. फिर पुलिस को हैरानी हुई कि इस गाड़ी में तो कुछ भी नहीं. लेकिन पुलिस को यकीन था कि सूचना देने वाले मुखबिर की खबर गलत नहीं हो सकती. फिर ड्राइवर और गाड़ी में मौजूद एक और युवक से सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में इन बदमाशों ने जो बताया वो हैरान कर देगा. गाड़ी खाली नहीं. बल्कि उसी में शराब थी.. पिकअप वैन में अलग से चेंबर बनाया गया था. गाड़ी के फ्लोर पर. और उस चैबर के अंदर भारी मात्रा में बीर छुपाई हुई थी. फिर पुलिस ने वो सीक्रेट चेंबर को खोला तो पाया कि उसमें एक मशहूर ब्रांड की बीयर की 460 केन छुपाए गए थे. पुलिस ने बिहार के सीतामढ़ी और मोतिहारी के रहने वाले इमरान और तबरेज नाम के इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Seeing the jugaad used by these smugglers from UP, even the police were shocked!

    follow whatsapp