Udayveer On Rajbhar: सपा में राजभर की एंट्री हुई बैन, उदयवीर हुए फायर | O P Rajbhar

Udayveer On Rajbhar: सपा में राजभर की एंट्री हुई बैन, उदयवीर हुए फायर | O P Rajbhar

यूपी तक

• 06:00 AM • 27 Jun 2023

follow google news

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता उदयवीर बता रहे हैं कि अब ओम प्रकाश राजभर की सपा एंट्री किसी भी हाल में नहीं होने वाली है.. दरअसल सपा के कभी खासमखास रहे ओम प्रकाश राजभर इन दिनों विपक्षी महागठबंधन को लेकर फायर है.. और खास कर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को खरी खोटी सुना रहे हैं.. और बसपा सुप्रिमों मायावती को लेकर नरम रुख अपना रहे हैं.. और उन्हे महागठबंधन में शामिल कराने पर जोर दे रहे हैं.. लेकिन ओम प्रकाश राजभर की ये कोशिश तनिक भी सफल होती नहीं दिख रही है.. वहीं जब राजभर कि इस कोशिश को लेकर सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह से पूछा गया तो उन्हों ने सीधे सीधे ये कह दिया कि सपा ने अब राजभर से दूरी बना ली है..

    follow whatsapp