Manoj Muntashir के खिलाफ लोगों में आक्रोश, भड़के संत ने खरी-खरी सुना दी!

Manoj Muntashir के खिलाफ लोगों में आक्रोश, भड़के संत ने खरी-खरी सुना दी!

यूपी तक

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jun 2023, 06:00 PM)

follow google news

आदिपुरुष..एक ऐसी पिक्चर जिसके रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा थी और रिलीज होते ही बवाल मच गया..हर ओर फिल्म के डॉयलाग्स को लेकर चर्चा होने लगी..सोशल मीडिया पर तो इस मूवी को ट्रोल करने वालों की मानों बाढ़ सी आ गई.

इसी बीच फिल्म के डॉयलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर पर लोग काफी ज्यादा हमलावर नजर आए.अब सोशल मीडिया के अलावा देश के साधू-संतों में भी इसे लेकर काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है.

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा है कि सनातन धर्म में तथ्यों से छेड़छाड़, महापुरुषों और परमात्मा का सरलीकरण करना अक्षम्य है. इस फिल्म के डायलॉग संतों को पच नहीं रहे हैं. लफंगा लेखक फिल्म में टपोरी जैसे डायलॉग का प्रयोग कर रहा है, जो संतों को स्वीकार नहीं है.

    follow whatsapp