UP Nagar Nikay Result 2023 : एक पर्ची के चक्कर में AAP से पिट गई राजभर की पार्टी!

UP Nagar Nikay Result 2023 : एक पर्ची के चक्कर में AAP से पिट गई राजभर की पार्टी!

यूपी तक

• 04:11 AM • 15 May 2023

follow google news

निकाय चुनाव जहां एक ओर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की तो वहीं कुछ ऐसी भी सीट रही जहां लॉट्री के भरोसे चुनाव परिणाम घोषित किया गया.. ऐसी ही एक सीट है देवरिया के रामपुरकार्खां नगर पंचायात के वार्ड नंबर 7 की.. जहां एक पर्ची ने राजभर की पार्टी सुभासपा का खेल ही बीगाड़ दिया… दरसर यहां वोटों की गिनती के दौरान सुभासपा और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के वोट बराबर थे.. ऐसे में लॉट्री सिस्टम से जीत हार का फैसला किया गया जिसमें राजभर की पार्टी सुभासपा के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.

    follow whatsapp