OP Rajbhar On Yogi: ओपी राजभर ने कर दी है खुलेआम मंत्रिमंडल की मांग, अब क्या?

OP Rajbhar On Yogi: ओपी राजभर ने कर दी है खुलेआम मंत्रिमंडल की मांग, अब क्या?

यूपी तक

• 05:09 PM • 19 Jul 2023

follow google news

OP Rajbhar On Yogi: NDA में शामिल होने के बाद इस बात की चर्चा काफी तेज थी कि ओपी राजभर और योगी आदित्यनाथ के बीच असहजता है. इसको लेकर अब ओपी राजभर ने कहा है कि वो योगी आदित्यनाथ के कहने पर ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. साथ ही साथ उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की भी बात कही है. जानिए पूरा मामला? 

    follow whatsapp