Jyoti Maurya : अब किसने कह दिया कि ‘ज्योति मौर्या, आलोक से मांगे माफी’

Jyoti Maurya : अब किसने कह दिया कि ‘ज्योति मौर्या, आलोक से मांगे माफी’

यूपी तक

• 04:20 PM • 09 Jul 2023

follow google news

तो अब SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच चल रहा विवाद अब पारिवारिक नहीं रह गया है. ये मामल अब सोशल मीडिया पर मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. पति पत्नियों के बीच का इस मामले पर लोग तरह-तरह से अपनी राय रख रहे हैं. इसी बीच एक कार्यक्रम में शामिल होने आजमगढ़ पहुंची मशहूर कवयित्री गौरी मिश्रा से ज्योति और आलोक के बीच चल मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होनें कहा कि. ज्योति मौर्या को अपने पति से मांफी मांगनी चाहिए और दोनों को घर का मामला घर में ही सुलझाना चाहिए.

    follow whatsapp