AI in UPSSSC : अब AI करेगा ‘मुन्ना भाई’ का पर्दाफाश नहीं होगा पेपर लीक!

AI in UPSSSC : अब AI करेगा ‘मुन्ना भाई’ का पर्दाफाश नहीं होगा पेपर लीक!

यूपी तक

• 03:00 PM • 10 Jul 2023

follow google news

पिछले कई सालों में यूपी सरकार के लिए सबसे बड़ा चैलेंज था तो वो है एग्जामिनेशन में पेपर लीक और फेक कैंडिडेट्स को पकड़ना। लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी पेपर लीक का मामला सामने आ जाता था और री-एग्जाम करवाना पड़ता था। लेकिन अब UPSSSE ने फर्जी कैंडिडेट्स और पेपर लीक को पकड़ने के लिए नए नए तकनीकों का इस्तेमाल करना शुरू किया है। जिसका सबसे पहला ट्रायल ग्राम पंचायत प्रवेश परीक्षा के दौरान देखने को मिला जब एक्जाम के पहले चरण में ही करीब 200 फेक कैंडिडेट्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

    follow whatsapp