आरिफ को देखकर ऐसे बेचैनी से तड़पा सारस, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!

Arif Saras Video : आरिफ को देखकर ऐसे बेचैनी से तड़प उठा सारस..वीडियो देखकर फट जाएगा कलेजा!

यूपी तक

11 Apr 2023 (अपडेटेड: 11 Apr 2023, 03:21 PM)

follow google news

Arif-Saras story: पिछले दिनों यूपी के अमेठी जिले के रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती चर्चा में रही थी. दोनों की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग ने आरिफ से सारस को लेकर उसे कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया था. मंगलवार को आरिफ एक बार फिर चिड़ियाघर में बंद सारस से मिलने पहुंचा था. सारस का क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को चिड़ियाघर के अंदर जाने की अनुमति दी गई.

आरिफ और सारस की मुलाकात ऐसे हुई कि हर कोई चौंक गया. अब इसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सारस की एक्टिविटी देख आप इमोशनल हो जाएंगे. खबर की शुरुआत में दिए गए वीडियो पर क्लिक कर आप पूरा मामला देख और सुन सकते हैं.

    follow whatsapp