Nand Gopal Gupta Nandi : तो इसलिए बीजेपी ने किया नंदी के साथ खेल? अब नुकसान किसको?

Nand Gopal Gupta Nandi : तो इसलिए बीजेपी ने किया नंदी के साथ खेल? अब नुकसान किसको?

यूपी तक

• 07:54 AM • 23 Apr 2023

follow google news

योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इन दिनों अपनी ही पार्टी पर फायर हैं.. उन्होने बीजेपी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिए सपा के नेता को जिन्हें विधानसभा चुनाव 2022 में हराया था.. उन्हें पार्टी ज्वाइन करवा दी.. तो यहां सवाल उठता है आखिर बीजेपी ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ऐसा क्यों किया.. क्या नंद गोपाल गुप्ता नंदी को साइडलाइन किया जा रहा है

Nand Gopal Gupta Nandi 

    follow whatsapp