UP Nikay Chunav EXIT Poll: आगरा में बसपा के सामने बीजेपी की हालत हुई खराब? देखिए एग्जिट पोल

Nikay Chunav EXIT Poll : बसपा के सामने यहां बीजेपी की हालत हुई खराब ?

यूपी तक

11 May 2023 (अपडेटेड: 11 May 2023, 03:39 PM)

follow google news

 

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत गुरुवार को मतदान हुआ. इससे पहले चार मई को पहले चरण के तहत मतदान हुआ था. दोनों चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद अब प्रत्याशियों की निगाहें 13 मई को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिक गई हैं.

यूपीतक आपको सभी 17 नगर निगमों सीटों का एग्जिट पोल बता रहा है. इसी कड़ी में आइए हम आपको आगरा मेयर सीट का एग्जिट पोल बताते हैं.

आगरा मेयर सीट का एग्जिट जानने से पहले ये जान लेते हैं कि कौन प्रत्याशी किस पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.

आगरा मेयर सीट पर बीजेपी ने हेमलता दिवाकर कुशवाहा, बीएसपी ने लता बाल्मीकि, सपा ने जूही प्रकाश और कांग्रेस ने लता कुमारी को प्रत्याशी बनाया है.

ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर आगरा के स्थानीय पत्रकारों से जानिए आगरा मेयर सीट पर वोटों का समीकरण और किस पार्टी से कौन प्रत्याशी बाजी मार रहा है.

 

    follow whatsapp