Meerut Crime : इन होनहारों को पकड़ते ही एसपी साहब के तो होश ही उड़ गए!

Meerut Crime : इन होनहारों को पकड़ते ही एसपी साहब के तो होश ही उड़ गए!

यूपी तक

• 01:37 PM • 25 Apr 2023

follow google news

इन हथियारों को देख कर ये मत समझियेगा कि ये कोई सीमा पर पकड़े गए आतंकी हैं। ये हैं मेरठ के होनहार, जो मेरठ में बैठे बैठे ही हथियार बना लेते हैं और सस्ते दामों पर बेच देते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने हैं ऐसे में देशी हथियारों की मांग काफी बढ़ गई है। आरोप है कि सर्विलांस टीम को ऐसे फैक्ट्री के बारे में टिप ऑफ मिला, जिसके बाद सर्विलांस टीम और मेडिकल पुलिस स्टेशन ने एक जॉइंट ऑपेरशन चला कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ हथियारों का जखीरा लगा। पुलिस की माने तो गिरफ्तार तीनों आरोपियों का कहना है कि वे अवैध हथियारों का सप्लाई मेरठ और अगल बगल के इलाकों में किया करते थे।

Meerut crime

    follow whatsapp